
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने एक नया किर्तीमान अपने नाम कर लिया है। बेंगलुरु में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के तीसरे दिन मैच की दूसरी पारी के दौरान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 9000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। मुकाबले में पहली पारी के दौरान विराट का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। वह पहली पारी में शून्य पर आउट हो गए थे। लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने शानदार 70 गेंदों में अर्धशतक जड़ा। इसी के साथ वह टेस्ट इतिहास में 9000 रन पूरे करने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।
….
A career milestone for @imVkohli
He is the fourth Indian batter to achieve this feat.#INDvNZ @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/Bn9svKrgtl
— BCCI (@BCCI) October 18, 2024
Another core Bengaluru memory for our Milestone Man! ♂️
Virat Kohli completes 9️⃣0️⃣0️⃣0️⃣ Test runs, only 3 other Indian cricketers have come this far! ❤️#PlayBold #INDvNZ pic.twitter.com/RKl9yyFj2x
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) October 18, 2024