
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा गुरुवार 23 जनवरी को राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी 2025 के ग्रुप डी मुकाबले में दिल्ली के खिलाफ पांच विकेट लिए। बता दें, ये जडेजा के फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर का 16वां फाइफर था। उनकी इस शानदार गेंदबाजी के सामने दिल्ली की टीम ने महज 188 रनों के स्कोर पर दम तोड़ दिया। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले सनत सांगवान को आउट किया। जडेजा ने उन्हें स्टंप के सामने फंसाया और 12 रन के स्कोर पर पवेलियन रवाना किया।
सनत से शुरुआत करने के बाद जडेजा ने मुकाबले में आगे अच्छी तरह से सेट यश धुल को 44 रन पर एलबीडब्लू आउट करके तीसरे विकेट के लिए उनके और आयुष बदोनी के बीच 51 रन की खतरनाक साझेदारी को समाप्त किया। 36 वर्षीय जडेजा ने पारी के अंत में बदोनी को 60 रन पर आउट करके अपना तीसरा विकेट भी हासिल किया। पारी का अंत करते हुए उऩ्होंने पुछल्ले बल्लेबाजों हर्ष त्यागी और नवदीप सैनी के विकेट चटकाए और अपने पांच विकेट पूरे किए। उनके अलावा धर्मेंद्रसिंह जडेजा ने भी तीन विकेट चटकाए, जिसमें ऋषभ पंत का 1 रन पर बड़ा विकेट भी शामिल है।
दिल्ली के 189 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी सौराष्ट्र की टीम ने दिन के अंत तक 5 विकेट खोकर 163 रन बना लिए। इस दौरान टीम के लिए सबसे ज्यादा 93 रन सलामी बल्लेबाज हार्विक देसाई के बल्ले से आई। हालांकि, बाद में वह अर्पित राणा की गेंद पर ऋषभ पंत के हाथों लपके गए।