
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान जिन्होंने पूर्व भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह को इतना गुस्सा दिला दिया था कि उन्होंने 6 गेंदों में 6 छक्के जड़ दिये थे, उनके बेटे ने इतिहास रच डाला है। जी हां हम बात कर रहे हैं एंड्रयू फ्लिंटॉप की। उनके बेटे रॉकी फ्लिंटॉप ने ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ खेलते हुए इंग्लैंड लायंस के लिए धुंआधर शतकीय पारी खेली। इसी के साथ उन्होंने अपने ही पिता रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है।
दरअसल, 16 साल के रॉकी ने इंग्लैंड लायंस की ओर से ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ रेड बॉल मैच खेलते हुए 127 गेंदों में 108 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 6 छक्के और 9 चौके देखने को मिले। इसी के साथ रॉकी इंग्लैंड लायंस के लिए शतकीय पारी खेलने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बन गए।
बता दें, ये रिकॉर्ड इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर और रॉकी के पिता एंड्रयू फ्लिंटॉप के नाम दर्ज था। उन्होंने ये कानरामा 20 साल की उम्र में किया था। लेकिन अब उनके बेटे ने ही इस मामले में उन्हें पछाड़ दिया है।
बताते चलें, मुकाबले में इंग्लैंड लायंस की हालत बेहद खराब दिखाई दे रही थी। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि उन्होंने केवल 161 रनों के ही स्कोर पर अपने शुरुआती 7 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन इसके बाद रॉकी ने पारी संभाली और ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए दमदार शतक जड़ा। इसी के साथ उन्होंने टीम को 316 रनों के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। हालांकि, इससे पहले वाले मैच में वह फ्लॉप रहे थे। उस दौरान वह पहली पारी में 19 तो दूसरी पारी में 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। लेकिन अगले ही मैच में ऐसी वापसी करना वाकई काबिल ए तारीफ है।