पहले टी-20 के लिए इंग्लैंड ने जारी की अपनी प्लेइंग इलेवन, मजबूत बैटिंग लाइनअप के साथ भारतीय गेंदबाजों का करेंगे सामना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आगाज के पहले भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी-20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलने उतरेगी। दोनों टीमों के बीच 22 जनवरी से टी-20 सीरीज की शुरुआत होगी। वहीं, वनडे सीरीज 6 फरवरी से खेली जाएगी। बुधवार को खेले जाने वाले पहले टी-20 के लिए इंग्लिश टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन जारी कर दी है। बता दें, इस सीरीज में धाकड़ बल्लेबाज जोस बटलर कप्तानी करते दिखाई देंगे।

टी-20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इेलवन की बात करें तो, पहले मैच के लिए उन्होंने काफी मजबूत बैटिंग लाइनअप तैयार की है। कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में खेले जाने वाले पहले मैच में बेन डकेट और फिल सॉल्ट की जोड़ी टीम के पारी की शुरुआत करेंगे। वहीं, इसके बाद तीसरे नंबर पर खुद कप्तान जोस बटलर बेड़ा संभालेंगे।

ये हैं मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज

वहीं, शुरुआती तीनों खिलाड़ियों के बाद विस्फोटक युवा बल्लेबाज जैकब बीथल और हैरी ब्रूक मिडिल ऑर्डर में नजर आएंगे। बता दें, इन दोनों बल्लेबाजों के बारे में कहा जाता है कि ये किसी तरह की भी बॉलिंग को हिट करने की क्षमता रखते हैं। लेकिन इसमें कितनी सच्चाई है ये तो मैदान में ही पता चल सकेगा। 

ये हैं इंग्लिश टीम के फिनिशर

आखिर में टीम को सपोर्ट करने की जिम्मेदारी लियाम लिविंगस्टोन और धाकड़ ऑलराउंडर जैमी ओवरटर निभाएंगे। बता दें, फिलहाल दोनों ही बल्लेबाज काफी अच्छे लय में हैं। इसके अलावा गेंदबाज जोफ्रा आर्चर भी ठीक ठाक बल्लेबाजी कर लेते हैं।

बॉलिंग लाइनअप

बॉलिंग के लिए इंग्लैंड ने तेज गेंदबाजी के लिए जोफ्रा आर्चर, जैमी ओवरटन, गस एटकिंसन और मार्क वुड को शामिल किया है। वहीं, स्पिन यूनिट में दिग्गज गेंदबाज आदिल रशीद भी टीम में मौजूद हैं। इस दौरान लियाम लिविंगस्टोन भी आदिल का साथ दे सकते हैं।

इंग्लैंड ने तैयार की मजबूत बैंटिंग लाइनअप

देखा जाए तो इंग्लैंड ने सीरीज का आगाज करने के लिए एक मजबूत बैटिंग लाइनअप वाली टीम खड़ी की है। दूसरी ओर भारतीय गेंदबाज भी काफी अच्छे लय में हैं। अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि क्या इंग्लिश बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के छक्के छुड़ा पायेंगे या फिर उनके सामने मुंह लटका कर वापस लौट जाएंगे।

भारत के खिलाफ पहले टी-20 के लिए इंग्लैंड की टीम

फिल साल्ट, बेन डकेट, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जैकब बीथल, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैमी ओवरटन, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, मार्क वुड और गस एटकिंसन।