
डिजिटल डेस्क, मुंबई। एक्टर सैफ अली खान पर उनके घर में घुस कर हुए जानलेवा हमले के एक आरोपी को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को आरोपी के पास से मिले दस्तावेजों से उसके बांग्लादेशी होने का शक है। अब इस मामले पर शिवसेना यूबीटी नेता आदित्य ठाकरे ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इस मामले में अगर रोहिंग्या शामिल है तो इस पर गृह मंत्रालय से सवाल पूछे जाने चाहिए।
यह केंद्र की विफलता
आदित्य ठाकरे ने कहा, “यह एक गंभीर मामला है और अगर इसमें रोहिंग्या शामिल पाए गए हैं, तो यह केंद्र सरकार की विफलता है। पिछले दस सालों से बीजेपी की सरकार है और अगर बांग्लादेशी लोग देश में घुस रहे हैं, तो यह उनकी जिम्मेदारी बनती है।” उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार के कामकाज पर सवाल उठाते हुए कहा, “तीसरी बार बहुमत से सरकार बन चुकी है और अगर ऐसे घुसपैठ हो रहे हैं, तो यह केंद्र सरकार की भूमिका और जिम्मेदारी पर गंभीर सवाल उठाता है।”
उन्होंने आगे कहा, “यह स्पष्ट होना चाहिए कि यह केंद्र सरकार की विफलता है या नहीं। अगर ऐसी घटनाएं हो रही हैं, तो प्रधानमंत्री को इसका जवाब देना चाहिए।”
कोर्ट ने पांच दिनों की कस्टडी में भेजा
बता दें कि पुलिस ने आरोपी को रविवार को बांद्रा कोर्ट में पेश किया। अदालत ने आरोपी मोहम्मद शहजाद को पांच दिन की कस्टडी में भेज दिया। हालांकि पुलिस ने 14 दिनों की कस्टडी मांगी थी। पुलिस ने कोर्ट में पेश करने से पहले मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित भाभा हॉस्पिटल में आरोपी का मेडिकल करवाया। इस बीच आरोपी के वकील ने दावा किया है कि आरोपी के बांग्लादेश से होने की बात निराधार है। पीड़ित सेलिब्रिटी है, इस वजह से मामले को इतना तूल दिया जा रहा है।
वहीं, मामले में सरकारी वकील ने दलील दी कि आरोपी को पता था कि इस इलाके में सेलिब्रिटी रहते हैं और वहां सुरक्षा कड़ी रहती है, इसके बावजूद वह अंदर पहुंचा। इसका मतलब उसने प्लानिंग की थी। उसकी किसने मदद की, कौन उसे सहारा दे रहा था, इसकी जांच की जानी चाहिए। आरोपी का ब्लड सैंपल लेना है, जिस समय आरोपी ने हमला किया, उस समय इसके शरीर पर भी खून पड़ा होगा, हमें वो कपड़ा जब्त करना है, ताकि उसे मैच किया जा सके।