
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर और पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन इन दिनों कानूनी परेशानी का सामना कर रहे हैं। दरअसल, चेक बाउंस केस में ढाका हाईकोर्ट ने उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी कर दिया है। जिसके बाद शाकिब की जेल तक जाने की नौबत आ गई है। बता दें, इससे पहले भी बांग्लादेशी क्रिकेटर कई बार विवादों से घिरे हैं लेकिन इस बार उनपर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है।
रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेशी क्रिकेटर शाकिब अल हसन के साथ-साथ तीन अन्य पर आईएफआईसी बैंक ने बीते 15 दिसंबर को 4.14 करोड़ बांग्लादेशी टका (लगभग 3 करोड़ रुपए) का चेक बाउंस होने का मामला दर्ज किया था। जिसके बाद बांग्लादेश हाईकोर्ट के एडिशन्ल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट जियादुर रहमान ने शाकिब के साथ-साथ उनकी कंपनी अल हसन एग्रो फार्म लिमिटेड के मैनेजर शाहगीर हुसैन, डायरेक्टर इमदादुल हक और मलाइकर बेगम के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया।
मामले पर बांग्लादेश हाईकोर्ट ने कहा, “शाकिब की कंपनी, अल हसन एग्रो फार्म लिमिटेड के मैनेजर गाजी शाहगीर हुसैन और डायरेक्टर इमदादुल हक और मलाइकर बेगम को भी शामिल किया गया है। शाकिब की कंपनी ने कई बार आईएफआईसी बैंक की बनानी शाखा से धन उधार लिया था। संबंधित चेक ऋण का कुछ हिस्सा चुकाने के लिए जारी किए गए थे, लेकिन अपर्याप्त धन के कारण उन्हें अस्वीकार कर दिया गया।”
शाकिब अल हसन का क्रिकेट करियर
जानकारी के लिए बता दें, शाकिब अल हसन पूर्व बांग्लादेशी क्रिकेटर हैं जो कि टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं। टीम के लिए उन्होंने कुल 247 वनडे मैच खेले हैं जिनमें उनके नाम 7570 रन हैं। इसके अलावा इस फॉर्मेट में उन्होंने 317 शिकार किए हैं। वहीं, टेस्ट क्रिकेट के 71 मैचों में उन्होंने 4609 रन बनाए हैं और 246 विकेट झटके हैं। टी-20 फॉर्मेट में उन्होंने 129 मैचों में शाकिब ने 2551 रन और 149 विकेट उनके नाम पर दर्ज हैं।