
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले में कुछ लोग हिंदू-मुस्लिम एंगल से जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। जिस पर एनसीपी के नेता जीशान सिद्दीकी ने कहा है कि, ‘इस मामले में ये एंगल देना बिल्कुल सही नहीं होगा। कानून व्यवस्था का मामला जरूर नजर आ रहा है। उसको मुबंई में खासकर कि बांद्रा में जरूर देखना चाहिए कि क्यों हो रहा है।’
जीशान सिद्दीकी ने की मीडिया से बातचीत
जीशान सिद्दीकी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, ”जब किसी की जान जाती है। मैं समझता हूं कि मेरे परिवार में हुआ है, किसी पर हमला हुआ हो तो यह नहीं देखता कि वह हिंदू है या मुसलमान है। देश के हर नागरिक की सुरक्षा होनी चाहिए और कानून-व्यवस्था को बरकरार रखना चाहिए।”
क्या कहा जीशान सिद्दीकी ने?
एनसीपी नेता जीशान सिद्दीकी ने कहा है कि, ”कनून व्यवस्था जो पहले बांद्रा और मुंबई की थी अब वैसी नहीं रही है। बहुत सारे लोग सवाल उठा रहे हैं कि, कुछ जरूर करना चाहिए। यकीन है कि हमारी सरकार के सीएम और गृह मंत्री इस पर कठोर से कठोर कदम उठाएंगे।”
जीशान ने किया अपने पिता का जिक्र
जीशान सिद्दीकी ने अपने पिता पर हुए हमले को लेकर जिक्र करते हुए कहा, ”सीएम फडणवीस पिता के अजीज दोस्त रह चुके हैं। पिताजी पर जब हमला हुआ तो वह खुद भी तत्कालीन सीएम एकनाथ शिंदे के साथ अस्पताल आए थे। अजित दादा भी आए थे।