
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आयोजन में ज्यादा दिन नहीं बचा है। टूर्नामेंट में भाग ले रही 8 में से 6 टीमों ने अपने स्क्वाड की लिस्ट इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल को सौंप दी है। लेकिन अब भी ऐसी दो टीमें हैं जिन्होंने अपने स्क्वाड का ऐलान अब तक नहीं किया है। इनमें एक है मेजबान पाकिस्तान तो दूसरी है टीम इंडिया। लेकिन अब एक खबर सामने आई है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड कल यानी शनिवार को भारतीय टीम का ऐलान करने वाली है।
बता दें, पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत आगामी 19 फरवरी से होनी है। लेकिन इससे पहले 22 जनवरी टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलने वाली है। बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारत के स्क्वाड का ऐलान तो कर दिया है लेकिन अब तक वनडे सीरीज के लिए टीम की घोषणा नहीं हुई है।
इसे लेकर न्यूज एजेंसी एएनआई ने बताया कि कल यानी शनिवार 18 जनवरी को बीसीसीआई इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम की घोषणा करने वाली है। उन्होंने बताया कि शनिवार को टीम के कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर पहले टीम का ऐलान करेंगे और इसके बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का भी आयोजन किया जाएगा।
कब शुरु होगा चैंपियंस ट्रॉफी 2025?
बताते चलें, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होगी। वहीं, इसका फाइनल मैच 9 मार्च को खेला जाएगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड ने इस बार टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी है। लेकिन भारत अपने सारे मैच हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई में खेलेगा। टूर्नामेंट के पहले मैच में मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। वहीं, भारतीय टीम टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी से बांग्लादेश के खिलाफ करेगी।