साउथ अफ्रीका को लगा झटका, तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्त्या हुए बाहर, कूट्जी को मिल सकता है मौका

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 19 फरवरी से मिनी वर्ल्डकप कहे जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी की शुरूआत हो रहा है। इससे पहले ही साउथ अफ्रीका टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्त्या टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनकी पीठ में चोट आई है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।

बोर्ड ने बताया, ‘हमें सोमवार को किए गए स्कैन की रिपोर्ट से नॉर्त्या की चोट की गंभीरता का पता चला। उनके समय पर ठीक होने की उम्मीद नहीं है। बोर्ड जल्द ही उनके विकल्प के नाम की घोषणा करेगा।’ बता दें कि तेज गेंदबाज ने दो दिन पहले ही टीम में वापसी की थी। उन्हें पाकिस्तान दौरे के लिए चुना गया था।

नेट सेशन के दौरान हुए चोटिल

जानकारी के मुताबिक नेट सेशन के दौरान डेविड मिलर की यॉर्कर से नॉर्त्या के पैर का अंगूठा टूट गया था। वे पिछले घरेलू और इंटरनेशनल सीजन में भी चोट से जूझते रहे हैं। नॉर्त्या ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 29 जून को भारत के खिलाफ खेला था। बता दें कि साउथ अफ्रीका को चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप बी में रखा गया है। इस ग्रुप में उसके साथ अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड टीम है।

कूट्जी को मिल सकता है मौका

नॉर्त्या के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड उनकी जगह जेराल्ड कूट्जी को टीम में शामिल कर सकता है। चैंपियंस ट्रॉफी के ऐलान से कुछ दिनों पहले टीम के कोच रॉब वाल्टर ने कहा था, ‘कूट्जी ने 2023 वर्ल्ड कप में बहुत अच्छा खेला, लेकिन यह उनके और एनरिक नॉर्त्या के बीच था। वे दोनों तेज गति से गेंदबाजी करते हैं। लेकिन नॉर्त्या के पास अधिक अनुभव और गुण हैं, जो हमें पाकिस्तान में अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रेरित करेंगे। जेराल्ड ने कुछ भी गलत नहीं किया है कि उन्हें नहीं चुना गया।’