आरटीई : नागपुर जिले से पहले दिन 300 से अधिक आवेदन

Nagpur News आरटीई ऑनलाइन आवेदन भरने की शुरुआत हो गई है। पहले ही दिन नागपुर जिले में 300 से अधिक बालकों के आवेदन भरे गए। पुणे जिले में सर्वाधिक आवेदन भरे जाने से नंबर वन रहा। ठाणे जिला दूसरे नंबर पर रहा। पुणे जिले में 1300 से अधिक और ठाणे जिले में 400 से अधिक आवेदन भरे गए। विदर्भ में सबसे कम गड़चिरोली जिले में 2 और राज्य में सिंधुदुर्ग जिले में एक भी आवेदन नहीं भरा गया। 14 जनवरी को दोपहर बाद ऑनलाइन आवेदन की लिंक शुरू हुई।

जिले में 7005 सीट आरक्षित : आरटीई प्रवेश के लिए जिले के 646 स्कूलों में 7005 सीट आरक्षित की गई है। गत वर्ष के मुकाबले रजिस्टर्ड स्कूल कम और आरक्षित सीट ज्यादा है। गत वर्ष 653 स्कूल रजिस्टर्ड हुए थे। 6920 सीट आरक्षित थी, उनमें से 5392 सीटें भरी गईं।

27 जनवरी आवेदन की अंतिम तिथि : आरटीई ऑनलाइन आवेदन भरने की शुरुआत 14 जनवरी को हुई। 27 जनवरी आवेदन भरने की अंतिम तिथि है। प्रवेश के लिए पात्र बालकों के ज्यादा से ज्यादा आवेदन भरने व प्रवेश के लिए आवश्यक दस्तावेज पहले से तैयार रखने का शिक्षा विभाग ने पालकों से आह्वान किया है।