आराम से बनाना चाहते हैं नाश्ता, नहीं आ रहा है समझ कि क्या बनाएं, तो इस आसान सी रेसिपी को कर सकते हैं ट्राई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सुबह हो या शाम नाश्ता बनाना एक बहुत ही बड़ा टास्क लगता है। अगर आपको भी नाश्ता बनाना एक बड़ा काम लगता है और नहीं समझ आता कि क्या बनाएं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपके लिए लाए हैं बहुत ही आसान सी नाश्ते की रेसिपी। इसको बनाना बहुत ही आसान है साथ ही आपकी बिल्कुल भी मेहनत नहीं लेगी। अगर बच्चे खाने की जिद कर रहे हैं और आपका बनाने का मन नहीं है तो आप ये आसान सी रेसिपी बना सकते हैं। ये बहुत ही कम मेहनत और वक्त में बन जाएगी। आज हम आपको बताने वाले हैं पोहा पैनकेक की रेसिपी के बारे में। चलिए जानते हैं इसकी विधि और बनाने की सामग्री के बारे में। 

पोहा पैनकेक बनाने के लिए सामग्री

1 कप सूजी

1 कप पोहा

1 कप दही

1 कप पानी

1 मध्यम आकार का कटा प्याज

1 कटी शिमला मिर्च

फुल गोभी 2 बड़े चम्मच

1 कद्दूकस की हुई गाजर

कटा हुआ धनिया पत्ता

2 कटी हरी मिर्च

1 निचोड़ा हुआ नींबू का रस

1/2 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर

1 छोटा चम्मच जीरा

स्वादानुसार नमक

1 छोटा चम्मच चाट मसाला

वीडियो क्रेडिट- The Swaad Kitchen