भाजपा सबसे बड़ी पार्टी लेकिन मनपा चुनाव महायुति के साथ ही लड़ने की तैयारी

Nagpur News. कार्यकर्ताओं को चुनाव लड़ने देने के लिए विविध दलों ने मनपा चुनाव अकेले बल पर लड़ने की तैयारी व्यक्त की है। वहीं भाजपा मित्रदलों के साथ चुनाव मैदान में उतरना चाहती है। मनपा चुनाव की तैयारी को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा है-भाजपा सबसे बड़ी पार्टी है, लेकिन मनपा चुनाव महायुति के साथ ही लड़ने की तैयारी है। पालकमंत्री नियुक्ति में देरी को लेकर बावनकुले ने कहा है कि कोई अडचन नहीं है। 26 जनवरी को पालकमंत्री विविध जिलों में तिरंगा झंडा फहराएंगे। सोमवार को बावनकुले ने पत्रकारों से चर्चा की। इससे पहले उन्होंने कहा था कि 2 दिन में पालकमंत्री के नामों की घोषणा हो जाएगी। लेकिन अब कहा है कि 26 जनवरी के पहले नियुक्ति होगी। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस , उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बीच 2-3 बैठकें हो चुकी है। जिले की जिम्मेदारी के लिए नाम तय करने का कार्य भी अंतिम चरण में है।

हार का सदमा दूर नहीं हुआ

शिवसेना उद्धव गुट के प्रवक्ता संजय राऊत के वक्तव्यों को लेकर बावनकुले ने कहा कि हार का सदमा दूर नहीं हुआ है। संजय राऊत अंधेरे में दीया लेकर घूमने का प्रयास कर रहे हैं। उनका समय समाप्त हो गया है। महाराष्ट्र के साथ उन्होंने विश्वासघात किया इसलिए उनका भविष्य नहीं है। भाजपा व महायुति की आलोचना करने के बजाय संजय राऊत ने अपनी पार्टी को बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए। नया समय आरंभ हो गया है। राऊत विकास कार्य पर बोलें, प्रस्ताव व सुझाव दें। हम उस पर कार्य करेंगे। बीड़ में सरपंच संतोष देशमुख हत्या मामले के दोषियों पर कार्रवाई होगी। धनंजय मुंडे दोषी होंगे तो सरकार कार्रवाई करेगी। मुंडे पर कार्रवाई के लिए निजी तौर पर मुझसे किसी ने नहीं कहा। 14 जनवरी को विधायक सुरेश धस से चर्चा करूंगा। उन्होंने कहा कि लाडली बहन योजना शुरू रहेगी लेकिन कोई नियमबाह्य लाभ ले रहा हो तो वह बंद होगा।

मनपा चुनाव में होगी बड़ी जीत

बावनकुले ने कहा कि विधानसभा चुनाव के समान ही राज्य में मनपा व नगरपरिंशदों के चुनाव में भाजपा को बड़ी जीत मिलेगी। भाजपा ने स्थानीय निकाय संस्थाओं को मजबूत करने का कार्य किया है। भ्रष्टाचार पर नियंत्रण किया है। केंद्र व राज्य सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं से नागरिक प्रभावित हैं।