
Shahdol News: थाना जैतपुर अंतर्गत हुए सडक़ हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि बाइक में पीछे बैठा अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। करियाधार नाले के पास बीती रात यह हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार बाइक सडक़ किनारे लगी रेलिंग से जा टकराई।
जानकारी के अनुसार रिश्तेदारी में जैतपुर आए दोनों युवक बाइक से वापस छत्तीसगढ़ के जनकपुर जा रहे थे। गति तेज होने के कारण अनियंत्रित होकर बाइक सडक़ किनारे लगे रेलिंग से जा टकराई।
हादसे में बाइक चालक नीरज सिंह कवर (22) की मौके पर मौत हो गई, जबकि पीछे बैठा मनोज सिंह गंभीर घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को अस्पताल पहुंचवाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा।