
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में एचएमपीवी वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। इस क्रम में अब असम में एचएमपी वायरस का पहला केस सामने आया है। राज्य के लखीमपुर में 10 महीने का एक बच्चा एचएमपीवी वायरस से संक्रमित पाया गया है। फिलहाल, डिब्रूगढ़ के असम मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बच्चे को एडमिट कराया गया है। डॉक्टर्स ने बताया कि बच्चे का हालात स्थिर है। फिलहाल, खतरे की कोई बात नहीं है।
देश में एचएमपीवी वायरस के इतने मामले आए सामने
बता दें, देश में अब तक एचएमपीवी कुल 15 मामले आ चुके हैं। इनमें से ज्यादातर मामले गुजरात से हैं। इससे पहले शुक्रवार को राजस्थान और गुजरात में एक एक मामला सामने आया था। जबकि, गुरुवार को 3 मामले दर्ज रिकॉर्ड किए गए थे।
पड़ोसी देश के चीन की बात करें तो यहां पर ह्यूमन मेटान्यूमोवायर (एचएमपीवी) वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। इसे देखते हुए सिक्कम सरकार ने एडवाइजरी जारी की है। बता दें, सिक्किम और चीन एक दूसरे के साथ 200 किलोमीटर लंबी सीमा साझा करते हैं। यह उत्तर और पूर्वोत्तर में तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र से घिरा हुआ है।
देश के राज्यों में तैयारियां हुई तेज
इस बारे में एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मुख्य सचिव ने जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के साथ मीटिंग हुई है। इस मीटिंग में एचएमपीवी वायरस के खतरों को भापा गया। इसके तहत राज्य में तैयारियों की समीक्षा की जा सके। अधिकारी ने आगे कहा कि बैठक में वायरस के कई पहलुओं और संक्रमण के तरीके समेत इसकी चपेट में आने वाले लक्षणों पर भी चर्चा की। अधिकारी ने बताया, “स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है।”