
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजकोट में खेले गए पहले वनडे में टीम इंडिया ने आयरलैंड को 6 विकेटों से धूल चटा दी है। इसी के साथ भारतीय महिला टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। मुकाबले में कप्तानी संभाल रही स्मृति मंधाना ने टीम के लिए 41 रनों की शानदार पारी खेली। इसी के साथ अब वह दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई है जिन्होंने वनडे में 4000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया हो। साथ ही उन्होंने मिताली राज को एक खास मामले में पछाड़ दिया है।
4000 रन पूरा करने वाली दूसरी भारतीय खिलाड़ी बन गई स्मृति
आयरलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी करने के दौरान स्मृति ने टीम के खाते में 41 रन जोड़े थे। इसी के साथ अब वह वनडे हिस्ट्री में 4000 रन पूरा करने वाली दूसरी भारतीय बैटर बन गई हैं। जानकारी के लिए बता दें, उनसे पहले ये कारनामा पूर्व भारतीय खिलाड़ी मिताली राज ने किया था।
सबसे तेज ये आंकड़ा छूने वाली बैटर भी बन गई हैं स्मृति
समृति ने साथ ही सबसे तेज 4000 बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। उन्होंने इस मामले में पूर्व भारतीय खिलाड़ी मिताली राज को पछाड़ते हुए ये मुकाम हासिल किया है। जानकारी के लिए बता दें, मिताली ने ये कारनामा 112 पारियों में किया था। लेकिन मिताली ने उनसे 13 कम यानी महज 95 पारियों में 4000 रनों का आंकड़ा छू लिया है।
कैसा रहा पहला वनडे?
आयरलैंड के खिलाफ पहले वनडे की बात की जाए तो, इसमें मेहमान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 238 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारतीय महिला टीम ने महज 34.3 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली थी।