एटीएम कार्ड बदलकर अज्ञात बदमाश ने 18 हजार उड़ाए

Satna News: उचेहरा थाना क्षेत्र के मढऊ निवासी युवक का एटीएम कार्ड बदलकर अज्ञात बदमाश ने बैंक अकाउंट से 18 हजार रुपए निकाल लिए, जिसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस से की है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रजनीश कुशवाहा का खाता एसबीआई की उचेहरा ब्रांच में संचालित है, जिसका एटीएम कार्ड भी उसने जारी करा रखा है।

बीते 7 जनवरी को वह उचेहरा पहुंचा, जहां मार्केट में स्थित एसबीआई एटीएम से पैसे निकालने चला गया, तभी एक अन्य युवक आया, जो कि हड़बड़ी में दिख रहा था। उसने रजनीश को जल्दी काम करने के लिए कहा, जिससे उसका ध्यान भटक गया। इसी मौके का फायदा उठाकर बदमाश ने कार्ड बदल लिया, मगर पीडि़त को पता नहीं चला।

तब उड़ गए होश

एटीएम से लौटने के कुछ देर बाद ही उसके मोबाइल पर एक के बाद एक 5 मैसेज आए, जिसमें 17 हजार 923 रुपए खाते से निकल जाने की जानकारी थी। यह बात पता चलते ही रजनीश के होश उड़ गए। वह फौरन भागा-भागा बैंक पहुंचा और कार्ड ब्लॉक कराने के बाद थाने पहुंचकर लिखित शिकायत भी कर दिया।

पीड़ित के साथ हुई ठगी की जानकारी लगने पर पुलिस ने एटीएम के सीसीटीवी फुटेज हासिल करने के लिए एजेंसी से पत्राचार किया है तो घटनास्थल के आसपास लगे कैमरों की रिकॉर्डिंग खंगालने के लिए टीम लगा दी है।