युवक को खुदकुशी के लिए प्रताड़ित करने के आरोप में फरार 10 हजार का इनामी एजेंट पकड़ाया

Satna News: युवक को खुदकुशी के लिए मजबूर कर देने के आरोप में नामजद किए गए 10 हजार के इनामी आरोपी को जिले की कोलगवां पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। टीआई सुदीप सोनी ने बताया कि मोहन्ना निवासी रंजीत पुत्र पंचम लाल चौधरी, ने बजाज फाइनेंस कंपनी से एक लाख रुपए का पर्सनल लोन मंजूर कराया था, जिसकी किस्त वह लगातार दे रहा था, मगर आर्थिक दिक्कतों के चलते नवंबर और दिसंबर 2024 में पैसे भरने से चूक गया।

ऐसे में 16 दिसंबर 2024 को कंपनी के एजेंट सत्यम पुत्र हर्ष नारायण मिश्रा 24 वर्ष, निवासी उतैली और हरिओम शुक्ला बाइक से पीड़ित के घर पहुंचे और गाली-गलौज कर दफ्तर ले जाने के बहाने उसे गाड़ी में बैठाकर चले गए। कुछ घंटे बाद युवक अर्ध बेहोशी की हालत में घर के पास ही पड़ा मिला, जिसे परिजन अस्पताल ले आए। उपचार के दौरान उसने एजेंटों की प्रताड़ना से तंग आकर जहरीला पदार्थ निगल लेने की बात कही।

पीड़ित के बयान पर कायमी

पीड़ित और उसके पिता के बयान पर दोनों आरोपियों के खिलाफ बीएनएस और एससी-एसटी एक्ट में अपराध दर्ज कर लिया गया, मगर कायमी की भनक लगते ही आरोपी भूमिगत हो गए।

ऐसे में पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने दोनों पर 10-10 हजार का इनाम घोषित कर दिया। तीन सप्ताह की खोजबीन के पश्चात अंतत: पुलिस ने सत्यम मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया, जबकि हरिओम की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है।