
डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। दिल्ली में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। इस सियासी रण को जीतने के लिए सभी दलों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। जैसे-जैसे चुनाव का वक्त नजदीक आता जा रहा है केंद्र शासित सूबे की सियासत गरमाती जा रही है। सभी दलों के नेता एक-दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं।
इसी क्रम में हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने आप के राष्ट्रीय संयोजन अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने केवल दिल्ली की जनता सपने दिखाए हैं, कुछ काम नहीं किया है।
दिल्ली में बनेगी बीजेपी की सरकार
उन्होंने चुनाव में बीजेपी की सरकार बनने का दावा करते हुए कहा, “हम चुनावों को बहुत गंभीरता से लेते हैं… दिल्ली विधानसभा चुनावों में बहुत बड़े अंतर से भाजपा की सरकार बनेगी। अरविंद केजरीवाल ने केवल सपने दिखाए हैं। उन्होंने दिल्ली वालों के नहीं बल्कि अपने सपने पूरे किए हैं। वे जा रहे हैं।”
चुनाव में प्रचार करेंगे सैनी और खट्टर
बीजेपी ने दिल्ली चुनाव में हरियाणा के अपने दोनों दिग्गज नेता सीएम नयाब सैनी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर को प्रचार के लिए उतारने का फैसला किया है। पार्टी ने यह फैसला इन नेताओं के ओबीसी और पंजाब समुदाय से आने की वजह से लिया है। इंडियन एक्प्रेस की खबर के मुताबिक बीजेपी मौजूदा मंत्रियों और पूर्व मंत्रियों समेत हरियाणा के 16 नेताओं को दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए उतारेगी। सीएम नायब सिंह सैनी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर भी कैम्पेन का अहम हिस्सा होंगे।
बीजेपी आलाकमान ने इन नेताओं से कहा है कि वो प्रचार में सैनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाए और साथ ही हरिय़ाणा चुनाव में बीजेपी के प्रदर्शन की भी बात करें।