म्यांमार में एक गांव पर ताबड़तोड़ हवाई हमले, 40 की मौत 20 घायल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। म्यांमार सेना ने अराकान सेना के नियंत्रण वाले गांव पर ताबड़तोड़ हवाई हमला किया है। हमलों में 40 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 लोग घायल अन्य हैं। खबरों के मुताबिक हमलों में कई घक जलकर खाक हो गए। 

हमले पश्चिमी राखीन राज्य में जातीय अराकान सेना की तरफ से नियंत्रित क्षेत्र रामरी द्वीप पर क्यौक नी माव गांव में हुआ। सेना ने हमले के बारे में किसी भी तरह की जानकारी साझा नहीं की। इंटरनेट और सेलफोन सेवा बाधित होने की वजह से गांव में स्थिति की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हो सकी।

आपको बता दें म्यांमार में हिंसा तब शुरू हुई जब सेना ने फरवरी 2021 में आंग सान सू की की निर्वाचित सरकार को सत्ता से बेदखल कर दिय था। सेना ने शांतिपूर्ण प्रदर्शनों को दबाने के लिए घातक बल का इस्तेमाल किया।  सैन्य शासन के विरोध में कई विरोधियों ने हथियार उठा लिए और देश अधिकतर इलाकों में हिंसा होने लगी।