“फेसलेस ट्रोल्स के जरिए मेरी रेप्यूटेशन का कर रहे हनन…” तलाक की खबरों पर सामने आया धनश्री का रिएक्शन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर इन दिनों टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के तलाक की खबरें खूब फैल रही है। जिसपर पहले भारतीय गेंदबाज ने अपनी प्रतीक्रिया दी थी। और अब उनकी पत्नी धनश्री ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर स्टोरी के जरिए इन खबरों पर अपना रिएक्शन शेयर किया है। साझा किए गए स्टोरी में उन्होंने इस खबरों रयूमर्स बताया है। दरअसल, दोनों ने एक दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया था। इसके बाद दोनों ने शादी की तस्वीरें भी हटा दी थी।

धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “पिछले कुछ दिन मेरे परिवार और मेरे लिए बहुत मुश्किल रहे। जो बात सच में परेशान करने वाली है वो आधारहीन लिखना, फैक्ट से रहित, और नफरत फैलाने वाले फेसलेस ट्रोल्स के जरिए मेरी रेप्यूटेशन का हनन।”

उन्होंने आगे लिखा, “मैंने अपना नाम और अखंडता को बनाने के लिए सालों तक कड़ी मेहनत की है। मेरी खामोशी कमोजरी की निशानी नहीं है, लेकिन सच्चाई की है। जहां नकारात्मकता ऑनलाइन आसानी से फैल जाती है, वहां किसी दूसरे को ऊपर उठाने के लिए साहस और करुण की जरूरत होती है। मैं अपनी सच्चाई पर ध्यान लगाना और अपनी वैल्यू पर कायम रहते हुए आगे बढ़ना चुनती हूं। जस्टिफिकेशन के बगैर सच्चाई सीधी खड़ी रहती है।”

जानकारी के मुताबिक, दोनों के बीच बात इतनी गंभीर हो गई है कि जल्द ही दोनों का तलाक होने की बातें भी चल रही हैं। हालांकि, इस विषय पर न तो चहल ने कोई खुलासा किया है और न ही धनश्री की ओर से कोई बयान सामने आया है।