थाने के डीबी रूम में आरोपी ने अपने ही पेट में घोंपा चाकू

Nagpur News जरीपटका में एक मकान में चोरी करने के आरोप में पकड़े गए आरोपी ने थाने के डीबी रूम में आत्महत्या का प्रयास किया। जख्मी आरोपी का नाम प्रज्ज्वल शेंडे बताया गया है। आरोपी को हाल ही में बेझनबाग इलाके में एक मकान में नीचे के कमरे और पहली मंजिल पर चोरी के आरोप में जरीपटका पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बेझनबाग में हुर्ई 10 लाख की इस चोरी के मामले में आरोपी से डीबी रूम में उपनिरीक्षक गारमोडे व सहयोगियों द्वारा पूछताछ की जा रही थी। इस दौरान आरोपी के हाथ में चाकू आ जाने पर उसने खुद के पेट पर वार किया। उसे जख्मी हालत में मेयो अस्पताल में भर्ती किया गया है।

2 लाख का माल जब्त :  जरीपटका के थानेदार अरुण क्षीरसागर के अनुसार, आरोपी से करीब 2 लाख रुपए का माल जब्त किया गया है। बाकी माल के बारे में उससे गहन पूछताछ हो रही है। बताया जाता है कि पुलिस की पूछताछ से बचने के लिए उसने यह घातक कदम उठाया है। दोपहर करीब 12 से 1 बजे के दरमियान आरोपी ने खुद पर वार किया।

चाकू कहां से आया : पुलिस कस्टडी में रहने के दौरान आरोपी ने यह घातक कदम उठाया। सवाल यह कि डीबी रूम में आरोपी के पास आखिर चाकू कहां से आया, क्या डीबी रूम में खुलेआम घातक शस्त्र रखे जाते हैं। इस मामले में जरीपटका थाने के डीबी स्क्वॉड के अधिकारी- कर्मचारियों पर गाज गिर सकती है। याद रहे, तत्कालीन पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने लापरवाही बरतने के मामले में इस थाने के पूरे डीबी स्क्वॉड को झटके में हटा दिया था।