दिल्ली दंगों के एक और आरोपी को चुनावी मैदान में उतार सकती है AIMIM

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने दिल्ली दंगों के एक और अन्य आरोपी शिफा उर रहमान को ओखला विधानसभा सीट से चुनाव लड़वाने का ऐलान किया है। इससे पहले AIMIM ताहिर हुसैन को विधानसभा का टिकट दे चुकी है। 

आपको बता दें शिफा उर रहमान दिल्ली दंगों के केस में तिहाड़ जेल में बंद हैं। उन पर UAPA के तहत केस दर्ज है।  शिफा उर रहमान जामिया एलुमनाई के अध्यक्ष थे। रहमान ने CAA/NRC प्रदर्शन में बड़ी भूमिका अदा की थी। AIMIM ने ताहिर हुसैन को मुस्तफाबाद विधानसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किया गया है।  हुसैन अब तक आम आदमी पार्टी में थे।

ओवैसी ने ताहिर हुसैन को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ऐलान किया था। एमसीडी पार्षद ताहिर हुसैन AIMIM में शामिल हो गए हैं। आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में वो मुस्तफाबाद विधानसभा सीट से हमारे उम्मीदवार होंगे। उनके परिवार के सदस्यों और समर्थकों ने आज मुझसे मुलाकात की और पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया।

आपको बता दें चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 70 विधानसभा सीटों वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान किया। सभी सीटों पर एक चरण में  5 फरवरी को मतदान होगा। जबकि  नतीजे 8 फरवरी को आएंगे।