
Nagpur News महाराष्ट्र राज्य के नागपुर सहित कई जिले में चोरी की घटना को अंजाम देने चुके शातिर चोर को क्राइम ब्रांच ने धरदबोचा। गिरफ्तार आरोपी सचिन प्रेमसिंह गौहर (42) नई बस्ती तिकोनिया, बंगाली काॅलोनी मुरार, ग्वालियर (मध्य प्रदेश) निवासी है। आरोपी के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्लाॅट क्रं. 14 सिंधु नगर सोसाइटी, जरीपटका, नागपुर निवासी योगेश बलिराम सहजरामानी (50) ने जरीपटका थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें कहा है कि योगेश ने 25 दिसंबर 2024 को बिल्डिंग मटेरियल की सुगत नगर स्थित नेशनल सेल्स नामक दुकान बंद कर घर गए। दूसरे दिन सुबह 8.30 बजे जब दुकान पर गए तो उन्हें दुकान के सेंटर लॉक का ताला टूटा नजर आया। जाकर देखा तो काउंटर के ड्रावर से नकद 14 लाख रुपए चोरी हो गए थे। शिकायत पर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया।
कई जगह पर दिया चोरी की घटना को अंजाम: गुप्त सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच ने आरोपी सचिन गौहर को गिरफ्तार किया। आरोपी से नकद 7,48,000 रुपए, 20 कार, कपड़े, मोबाइल, सूटकेस सहित करीब 12 लाख 19 हजार 200 रुपए का माल जब्त किया है। आरोपी जरीपटका, लकडगंज, पांचपावली, यशोधरानगर और मानकापुर में चोरी की घटना को अंजाम दे चुका है। आरोपी को माल सहित जरीपटका पुलिस के हवाले कर दिया है। क्राइम ब्रांच के सहायक पुलिस निरीक्षक नितीन चुलपार, हवलदार राजेश देशमुख, श्रीकांत ऊईके, प्रशांत गभणे, प्रवीण रोडे, नीलेश श्रीपात्रे, सुधीर पवार, आशीष वानखेड़े, चालक हेमराज ठाकुर आैर साइबर सेल के उपनिरीक्षक झिगरे, हवलदार पराग ढोक, अनंता क्षीरसागर, धीरज पंचपाभावे व शेखर राघोते ने कार्रवाई की।