‘हमारे ऊपर जितने मर्जी अत्याचार कर लें…’, PM नरेंद्र मोदी के बयान पर दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल का कड़ा प्रहार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियों के बीच वार-पलटवार का सिलसिला जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (5 जनवरी) को नमो कॉरिडोर का उद्घाटन किया। साथ ही, पीएम मोदी ने आज रोहिणी में रैली को संबोधित कर आम आदमी पार्टी पर जुबानी हमला साधा। जिसके बाद आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पलटवार किया है। 

हमारे लिए दिल्ली का विकास है सबसे ऊपर- पूर्व सीएम

दिल्ली के पूर्व सीएम ने कहा, जो लोग आरोप लगाते हैं की आम आदमी पार्टी लड़ती बहुत है आज जो केंद्र और दिल्ली सरकार ने उद्घटान किया है यह उसका जवाब है। आम आदमी पार्टी केवल दिल्ली वालों के लिए काम करते हैं। हमारे ऊपर यह जितने मर्जी अत्याचार कर लें लेकिन दिल्ली का विकास रुकना नहीं चाहिए, हमारे लिए दिल्ली का विकास सबसे ऊपर है।

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा- आज दिल्ली को एनसीआर से जोड़ने वाली आरआरटीएस साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर तक की मेट्रो लाइन का शुभारंभ हुआ है। आज तीन परियोजनाओं का उद्घाटन हुआ। ये तीनों प्रोजेक्ट केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार का ज्वाइंट प्रोजेक्ट है और ये प्रोजेक्ट आज बताता है कि दिल्ली सरकार कैसे विकास का काम कर रही है सीवर को हमने पहले भी ठीक किया है और आगे भी करेंगे।

दिल्ली सरकार ने किया ज्यादा काम- केजरीवाल

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा- आज मैंने अपने साथ हुए अत्याचार को मुद्दा बनाया होता तो शायद आज ये आरआरटीएस का शुभारंभ नहीं हुआ होता। एक एक करके हम सबको जेल में डाल दिया, लेकिन हमने दिल्ली के विकास के लिए गिड़गिड़ाया और जब ये नहीं मानें तो हमने कुछ विरोध भी किया। जहां भी इनकी डबल इंजन की सरकार है वहां के काम उठा लो और चेक कर लो की दिल्ली उनसे कितने ज्यादा काम दिल्ली सरकार ने किया है।