बड़ी बहन की तारीफ से आया गुस्सा, मां की चाकू मारकर हत्या, थाने में किया समर्पण

Mumbai News. कुर्ला (पूर्व) की एक बस्ती में रहनेवाली महिला को इस बात का मलाल था कि उसकी बुजुर्ग मां अपनी बड़ी बेटी की बार-बार तारीफ करती थी। इससे गुस्साई महिला ने गुरुवार शाम अपनी मां पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। इसके बाद आरोपी बेटी चूनाभट्ठीपुलिस स्टेशन गई और उसने वहां अपना अपराध कबूल करते हुए समर्पण करदिया। गिरफ्तार महिला का नाम रेशमा काजी(41) है।जबकि उसकी मां का नाम सबीरा बानो(62) था। कुर्ला पुलिस के मुताबिक, सबीरा बानो की दो बेटी हैं। वे मुंब्रा में रहती थीं। जबकि छोटी बेटी रेशमा कुर्ला के कुरेशी नगर में और बड़ी बेटी पुणे में रहती है। गुरुवार शाम वह रेशमा से मिलने उसके घर आई थी। इसी दौरान बड़ी बेटी की बार-बार तारीफ करने पर मां-बेटी के बीच विवाद हो गया। इसके बाद गुस्से में रेशमा ने अपनी मां पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में सबीरा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इसके बाद घर का दरवाजा बंद करके रेशमा ने मां की हत्या करने की जानकारी अपने भाई को दी और फिर चूनाभट्ठी पुलिस स्टेशन में जाकर समर्पण कर दिया।

मानसिक रूप से स्वस्थ्य

जांच से जुड़े एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि आरोपी महिला मां द्वारा उसकी बड़ी बहन की तारीफ से गुस्से में थी और इसी गुस्से के चलते हत्या को अंजाम दिया। पुलिस के मुताबिक, महिला की मानसिक हालत बिलकुल ठीक है।जोन-6 के डीसीपी नवनाथ ढवले ने बताया कि हमने आरोपी रेशमा काजी को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा आरोपी की बड़ी बहन जैनबी नौशाद कुरैशी का बयान भी दर्ज कर लिया गया है। वर्ष 2021 में रेशमा ने इसी बात को लेकर अपनी बड़ी बहन जैनबी के खिलाफ पुलिस स्टेशन शिकायत की थी।