उमर अब्दुल्ला ने ले ली सीएम पद की शपथ, उमर अब्दुल्ला के साथ इन मंत्रियों ने भी ली मंत्री पद की शपथ

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर को कई सालों बाद नया सीएम मिला है। सीएम शपथ ग्रहण समारोह शुरू हो चुका है। जिसमें इंडिया एलायंस के कई बड़े नेता शामिल हुए हैं। इसके अलावा राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए हैं। जम्मू-कश्मीर की नई अब्दुल्ला कैबिनेट में विधायक मंत्रियों ने भी शपथ ली है। लेकिन कांग्रेस के किसी भी विधायक ने आज कैबिनेट में शपथ नहीं ली है। इसका ऐलान कांग्रेस पहले ही कर चुकी है। शपथ ग्रहण समारोह शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में हुआ।

नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन

जम्मू-कश्मीर में 10 साल के बाद विधानसभा चुनाव हुए जिसमें नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस संगठन ने जीत दर्ज की है। जम्मू-कश्मीर की 90 सीटों में से 42 सीटों पर नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जीत हासिल की है और 6 सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है। वहीं बीजेपी की बात करें तो बीजेपी ने 29 सीटों पर जीत हासिल की है। हालांकि, महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी का इस चुनाव में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। 

(खबर में अपडेशन जारी है।)