
डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और जनसेना के प्रमुख पवन कल्याण ने संध्या थिएटर भगदड़ मामले में एक्टर अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी को सही बताया है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि 4 दिसंबर को फिल्म के प्रीमियर के दौरान हुई भगदड़ में महिला की मौत के लिए अल्लू अर्जुन पूरी तरह से जिम्मेदार नहीं है। मंगलागिरी में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने ये बात कही।
चुनाव के समय आई थीं तनाव की खबरें
इसी साल लोकसभा चुनाव के समय हुए आंध्रप्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान पवन कल्याण अर्जुन के बीच तनाव की खबरें आई थीं। दरअसल, चुनाव में अल्लू अर्जुन वाईएसआर कांग्रेस के विधायक सिल्पा रवि चंद्र किशोर रेड्डी के समर्थन में नंद्याल सीट पर प्रचार करने गए थे। इसी सीट से जनसेना पार्टी से पवन कल्याण उम्मीदवार थे। वो इस सीट से चुनाव जीते और राज्य के डिप्टी सीएम भी बने। इसी के बाद से दोनों के रिश्ते में खटास की खबर आई थी, जिसे दोनों ने ही नकारा था।
बता दें कि थिएटर भगदड़ मामले में अल्लू अर्जुन 13 दिसंबर को अरेस्ट हुए थे। तेलंगाना हाईकोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद रात में उन्हें छोड़ दिया गया था। नियमित जमानत के लिए सोमवार को सुनवाई होनी थी, लेकिन हैदराबाद की नामपल्ली कोर्ट ने सोमवार को सुनवाई 3 जनवरी तक के लिए टाल दी।
कानून सबके लिए बराबर
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पवन कल्याण ने कहा कि कानून सबके लिए समान है और पुलिस को लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ही काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अल्लू अर्जुन को भगदड़ में मारी गई महिला के परिवार से पहले मिलना चाहिए था। वहीं पवन कल्याण ये भी कहा कि थिएटर स्टाफ को लोगों की भीड़ के बारे में अल्लू अर्जुन को बताना चाहिए था, क्योंकि जब वह अपनी सीट पर आए तो लोग बेकाबू हो गए थे। इस दौरान डिप्टी सीएम ने अपने बड़े भाई का जिक्र करते हुए कहा कि वे भी अपनी फिल्मों की स्क्रीनिंग में हमेशा मास्क लगाकर जाते थे। ताकि फैंस की भीड़ उन्हें देखकर बेकाबू न हो और कोई अप्रिय घटना न घटे।
रिश्ते में अल्लू अर्जुन के फूफा हैं पवन
रिश्ते में पवन कल्याण अल्लू अर्जुन के फूफा लगते हैं। दरअसल, पवन कल्याण के बड़े भाई चिंरजीवी की पत्नी कोडिनाला अल्लू अर्जुन की बुआ हैं। अल्लू अर्जुन के दादा अल्लू रामलिंगैया भी तेलुगु एक्टर थे। उनके चार बच्चे हैं। अल्लू अरविंद, सुरेखा कोडिनाला, नवा भारती और बसंत लक्ष्मी। अल्लू अर्जुन साउथ के फेमस प्रोड्यूसर अल्लू अरविंद के बेटे हैं। उन्होंने गजनी समेत बॉलीवुड की कई फिल्मों को भी प्रोड्यूस किया है।