करकोटक नाथ मंदिर से मूर्ति चोरी का खुलासा, यूपी का आरोपी गिरफ्तार

Satna News: जैतवारा थाना क्षेत्र के खुटहा में मंदिर से देवी-देवताओं की मूर्ति समेत काफी चीजों की चोरी का पुलिस ने चौबीस घंटे के अंदर खुलासा कर आरोपी को पकड़ लिया है। थाना प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि 27 दिसंबर की रात को अज्ञात व्यक्ति ने करकोटक नाथ परमधाम खुटहा में स्थित मंदिर से भगवान करकोटक नाथ की मूर्ति के साथ नंदी बाबा की मूर्ति, भगवान शंकर की जलहरी, चार धार्मिक ग्रंथ, शंख, एम्प्लीफायर, केबल और दो माइक चोरी कर लिए।

अगली सुबह यह बात पता चलने पर सुरेन्द्र तिवारी उर्फ अन्ना ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिस पर बीएनएस की धारा 351(4) और 305(घ) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई। मुखबिरों के अलावा साइबर टीम का भी सहयोग लिया गया।

ऐसे आया गिरफ्त में

इसी बीच वारदात से एक-दो दिन पहले संदिग्ध व्यक्ति को मंदिर के आसपास देखे जाने की बात पता चली, लिहाजा पुलिस उसकी खोज में जुट गई और रविवार दोपहर को जैतवारा में ही दबिश देकर युवक को पकड़ लिया, जिसकी पहचान रोशन गोसई पुत्र स्वर्गीय कल्लू गोसई 27 वर्ष, निवासी परशुराम तालाब, थाना कोतवाली, जिला बांदा (यूपी) के रूप में की गई। पहले तो आरोपी ने बरगलाने का प्रयास किया, मगर जब सख्ती से सवाल-जवाब किए गए तो जुर्म कबूल कर लिया।

बरामद कराई मूर्ति, खंगाला जा रहा अपराधिक रिकार्ड

आरोपी की निशानदेही पर चुराई गई भगवान की मूर्ति समेत अन्य सामग्री बरामद कर ली गई। पुलिस अब आरोपी का अपराधिक रिकार्ड खंगाल रही है तो अन्य वारदातों में भी संलिप्तता के संबंध में भी पूछताछ कर रही है।

इस कार्रवाई में साइबर सेल के एसआई अजीत सिंह, एएसआई दीपेश कुमार, मनकामना प्रसाद, प्रधान आरक्षक विकास सिंह, विजय राय, ऋषि द्विवेदी, अभिषेक शुक्ला, शत्रुघन गौतम, आरक्षक अभिलाष सिंह, अमित कुमार, विजय शंकर राय, अभिषेक राय, ललित पांडेय, रणविजय, प्रशांत कुमार, शिव सम्पत और रामनारायण ने अहम भूमिका निभा