
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। न्यू ईयर पर ज्यादातर लोग पार्टी करके सेलिब्रेट करना पसंद करते हैं। इस दिन हम पुराने साल को भूलकर आने वाले साल का धूमधाम से स्वागत करते हैं। कल 31 दिसंबर है, तो ऐसे में लड़कियों ने तो ये डिसाइड भी कर लिया होगा की उन्हें क्या पहनना है। लड़कियां सुंदर-सुंदर ड्रेस पहनकर मैचिंग मेकअप करती हैं। हालांकि, परफेक्ट लुक को अचीव करने के लिए आखों का सुंदर दिखना काफी जरूरी होता है। लेकिन कई बार ये सोचने में काफी समय लग जाता है कि आखिर किस तरह का आई मेकअप किया जाए? अगर आपके मन में भी यही सवाल है तो अब चिंता करने के जरूरत नहीं है। हम आपके लिए कुछ कमाल के आई मेकअप ऑप्शन्स लेकर आए हैं जो आप न्यू ईयर पार्टी में ट्राई कर सकते हैं।
ग्लॉसी आई मेकअप

स्मोकी आई

गोल्डन आई मेकअप

आई लाइनर

यह भी पढ़े –अब सर्दियों में रूखी और बेजान त्वचा से पाएं मिनटों में छुटकारा, इन 3 चमतकारी फेस पैक से दिखेगा चेहरा प्यारा-प्यारा
कलरफुल आई मेकअप

ब्लू आई लाइनर

काजल

व्हाइट काजल

यह भी पढ़े –आलसी जीवनशैली छोड़ें और बनाएं अपने सपनों का भविष्य, इन तरीकों को अपनाकर बदलें अपनी दिनचर्या