नाबालिक से दुष्कर्म के आरोपी को अजयगढ पुलिस ने चौबीस घण्टे में किया गिरफ्तार

Panna News: थाना अजयगढ में दिनांक २७ दिसम्बर को एक फरियादिया द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिक बेटी के साथ एक आरोपी द्वारा दुष्कर्म किया गया है। जिस पर मामले में अपराध पंजीबद्ध करते हुए इसे गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी अजयगढ रवि सिंह जादौन द्वारा तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी हेतु एक पुलिस टीम का गठन किया गया और सायबर सेल पुलिस की सहायता ली गई। जिस पर पुलिस द्वारा महज चौबीस घण्टे के अंदर ही दुष्कर्म के आरोपी को गिफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया और मामले की विवेचना जारी है। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी हनुमतपुर उपनिरीक्षक सावित्री राजपूत, प्रधान आरक्षक संतोष तोमर, मनीष विश्वकर्मा, शंकर प्रताप सिंह बुन्देला, आरक्षक भूरी सिंह, सुशील मिश्रा, महेश एवं पुलिस सायबर सेल टीम का सराहनीय योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उक्त पुलिस टीम को पुरुस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है।