
डिजिटल डेस्क, भोपाल। न्यू ईयर आने वाला है। ऐसे में अगर आप अपने घर पर केक बनाना चाहते हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपके लिए लाए हैं बिना अंडे का वनीला केक बनाने की रेसिपी। इस रेसिपी को फॉलो करने से आपका केक फ्लफी बनेगा, साथ ही लोग कंफ्यूज हो जाएंगे की ये केक घर पर बना है। या बाहर से आया है। अगर आप भी अपने घर पर आए हुए मेहमानों को हैरान करना चाहते हैं, तो ये रेसिपी को जरूर ट्राई करें। चलिए इस स्वादिष्ट, आसान और फ्लफी वनीला केक की रेसिपी और सामग्री के बारे में जानते हैं।
वनीला केक बनाने के लिए सामग्री
तेल – 1/3 कप
दही – 1/3 कप
चीनी – 1/2 कप और 2 बड़े चम्मच
वेनिला एसेंस – 1 छोटा चम्मच
मैदा – 1 कप
बेकिंग पाउडर – 1 छोटा चम्मच
बेकिंग सोडा – 1/2 छोटा चम्मच
नमक – 1 चुटकी
दूध – 1/2 कप
क्रीम – 1 कप
पाउडर चीनी – 2 बड़े चम्मच
वेनिला एसेंस – 1 छोटा चम्मच
स्प्रिंकल्स (वैकल्पिक)
वीडियो क्रेडिट- Anyone Can Cook with Dr.Alisha