बचत पखवाडा के तहत अमानगंज में ग्राहक मिलन सम्मान आयोजित, वरिष्ठ नागरिकों सहित ग्राहकों को किया गया सम्मानित

Panna News: जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस.के. कन्नोजिया के निर्देशन में जिले की सभी सहकारी संस्थाओं व शाखाओं में ५ दिसम्बर से २७ दिसम्बर २०२४ तक बचत पखवाडा का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज दोपहर सहकारी बैंक शाखा अमानगंज किशुनगढ मार्ग में शाखा प्रबंधन ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में वृहद ग्राहक मिलन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया। जिसमें शाखा के ग्राहकों सहित अमानतदारों की उपस्थिति में यह आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित लोगों के बीच अपनी बात रखते हुए शाखा प्रबंधक जे.एन. पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारी शाखा के इस नवीन भवन में सभी आधुनिक तकनीकी के कोर बैकिंग का कामकाज किया जा रहा है साथ ही हमारी शाखा लगातार वृद्धि कर रही है।

जिसमें आज ही आयोजन के दौरान 53 लाख रूपए अमानत का संग्रहण हुआ है। साथ ही श्री पाठक ने बैंक योजनाओं की जानकारी उपस्थित लोगों की दी। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने अपने बिचार रखे साथ ही बैकिंग कामकाज की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस दौरान अशोक दुबे, एस.एस. तिवारी, मिथलेश दुबे, प्रशांत चतुर्वेदी, मण्डल अध्यक्ष रामकेश पाण्डेय, महावीर मोर्या, सुरेन्द्र दुबे सहित बैंक के ग्राहकों सहित क्षेत्रीय किसान एवं बैंक अधिकारी व कर्मचारियों की उपस्थिति रही। सभी उपस्थितजनों का आभार शाखा प्रबंधक जे.एन. पाठक द्वारा व्यक्त किया गया।