जानिए महाकुंभ में शाही स्नान की प्रमुख तिथियां, आस्था की डुबकी से होगी अक्षय पुण्य की प्राप्ति

डिजिलट डेस्क, भोपाल। सनातन संस्कृति और आस्था का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन महाकुंभ (Mahakumbh) पूरे 12 वर्षों बाद संगम नगरी प्रयागराज में साल 2025 में होने जा रहा है। महाकुंभ मेले को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है, खास तौर पर जब यह प्रयागराज में आयोजित होता है। क्योंकि, यही वो स्थान है जहां गंगा, यमुना और सरस्वती का मिलन होता है। इसे त्रिवेणी संगम कहा गया है और जब श्राद्धलु इसमें आस्था की डुबकी लगाते हैं तो उनके जन्म जन्मांतर के पाप धुल जाते हैं और उन्हें अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है।

महाकुंभ में बड़ी संख्या में साधु- संतों और श्रद्धालु पहुंचते हैं, जिसके चलते संख्या करोड़ों में होती है। इस मेले का इंतजार ना सिर्फ देश बल्कि धर्म में आस्था रखने वाले दुनियाभर के लोगों को होता है। महाकुंभ में सबसे अधिक महत्व शाही स्नान का बताया गया है। वहीं इस बार महाकुंभ में स्नान के लिए 11 प्रमुख तिथियां हैं। साथ ही तीन शाही स्नान हैं। 

महाकुंभ 2025 स्नान की तिथियां

महाकुंभ स्नान 

दिनांक 

दिन 

तिथि

महाकुंभ प्रथम स्नान  

10 जनवरी 2025 

शुक्रवार

पौष शुक्ल एकादशी

महाकुंभ द्वितीया स्नान  

13 जनवरी 2025 

सोमवार

पौष पूर्णिमा

महाकुंभ चतुर्थ स्नान

25 जनवरी, 2025

शनिवार

माघ कृष्ण एकादशी

महाकुंभ पंचम स्नान

27 जनवरी, 2025

 सोमवार

माघ कृष्ण त्रयोदशी

महाकुंभ अष्टम स्नान

04 फरवरी, 2025

मंगलवार

माघ शुक्ल सप्तमी

महाकुंभ नवम स्नान

05 फरवरी, 2025

बुधवार

माघ शुक्ल अष्टमी

महाकुंभ दशम स्नान

08 फरवरी, 2025

शनिवार

माघ शुक्ल एकादशी

महाकुंभ एकादश स्नान

10 फरवरी, 2025

सोमवार

माघ शुक्ल त्रयोदशी

महाकुंभ द्वादश स्नान

12 फरवरी, 2025

बुधवार

माघ पूर्णिमा

महाकुंभ त्रयोदश स्नान

24 फरवरी, 2025

सोमवार

फाल्गुन कृष्ण एकादशी

महाकुंभ चतुर्दश स्नान

26 फरवरी, 2025

बुधवार

महाशिवरात्रि

महाकुंभ 2025 शाही स्नान की तिथियां

महाकुंभ स्नान

दिनांक

दिन

तिथि

प्रथम शाही स्नान

14 जनवरी 2025

मंगलवार 

माघ कृष्ण प्रतिपदा मकर संक्रांति

द्वितीय शाही स्नान

29 जनवरी, 2025

बुधवार

माघ (मौनी) अमावस्या

तृतीय और अंतिम शाही स्नान

2 फरवरी, 2025

रविवार

माघ शुक्ल पंचमी (बसंत पंचमी)