
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 70 विधानसभा सीटों वाले दिल्ली में कांग्रेस जल्द दूसरी लिस्ट जारी करने वाली है। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) ने दिल्ली चुनाव के लिए मंगलवार को दूसरी लिस्ट को मंजूरी दे दी। माना जा रहा है कि अब जल्द ही दूसरी लिस्ट जारी की जा सकती है।
सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस अपनी दूसरी लिस्ट में 30 उम्मीदवारों को मौका दे सकती है। बता दें कि, कांग्रेस ने बीते 12 दिसंबर को 21 उम्मीदवारों को टिकट दिया था। इस लिस्ट में सबसे बड़ा नाम पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित का था। कांग्रेस ने संदीप दीक्षित को नई दिल्ली से पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा है।
कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जल्द
कांग्रेस की सीईसी बैठक के बाद मंगलवार को पार्टी के दिल्ली प्रभारी काजी मोहम्मद निजामुद्दीन ने संवाददाताओं से कहा कि पहले स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में चर्चा हुई थी। अब सीईसी की बैठक में सीट-वार विस्तृत मंथन किया गया है। कई सीट हैं, जिन्हें सीईसी ने मंजूरी दे दी है। कुछ ही सीटें लंबित हैं। हम जल्द ही सूची जारी करेंगे।
दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री आसिम अहमद खान को मटिया महल और पूर्व विधायक देवेंद्र सहरावत को बिजवासन से टिकट दिया जा सकता है। ये दोनों नेता आम आदमी पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं। बता दें कि, दिल्ली में अगले साल फरवरी में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।