विहिप की शौर्य यात्रा में झड़प, हंगाम

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

jabalpur news।  अयोध्या श्रीराम जन्म भूमि आंदोलन की स्मृति में विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल द्वारा मंगलवार को गोविंदगंज स्कूल दमोहनाका से शौर्य यात्रा निकाली गई। चूँकि प्रशासन ने शौर्य यात्रा को अनुमति नहीं दी थी, जिसके चलते मिलौनीगंज पर ही पुलिस ने यात्रा को रोक दिया। इस दौरान गहमा-गहमी का माहौल निर्मित हुआ। कार्यकर्ताओं और पुलिस जवानों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। घंटों चले प्रदर्शन के बाद मिलौनीगंज में ही कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा पाठ कर यात्रा को समाप्त किया। सूत्रों के अनुसार विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल द्वारा पिछले काफी दिनों से प्रशासन से शौर्य यात्रा निकालने की अनुमति माँगी जा रही थी। विहिप ने दमोहनाका से मिलौनीगंज, मोतीनाला होते हुए गोहलपुर तक यात्रा निकालने की अनुमति माँगी थी, लेकिन प्रशासन ने अनुमति नहीं दी। इसके बाद मंगलवार को प्रांत अध्यक्ष सुनील भागचंदानी के नेतृत्व में यात्रा निकाली गई, लेकिन यात्रा की जानकारी लगते ही कई थानों का पुलिस बल माैके पर पहुँच गया। िमलौनीगंज में ही यात्रा को रोक दिया गया। इससे गहमा-गहमी और हंगामे की स्थिति बनी। प्रदर्शन में विहिप के विभाग मंत्री पंकज श्रीवात्री, विभाग संयोजक सुमित सिंह ठाकुर सहितबड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। पी-2