रालोद के नेताओं के लिए अमित शाह पर बयानबाजी करना पड़ गया भारी, केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने अपनाया सख्त रुख

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एनडीए गठबंधन में शामिल हुए राष्ट्रीय लोकदल ने नेता और केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने अपनी पार्टी के नेताओं पर सख्त रुख अपनाया है. उन्होंने पार्टी के प्रवक्ताओं को अपनी पार्टी से निकाल दिया है। राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी की तरफ से एक चिट्ठी जारी की गई है, जिसमें ये बताया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, आरएलडी के नेता जयंत चौधरी के आदेश पर ये कदम उठाया गया है। 

क्यों उठाया गया है ये कदम?

बीते कुछ दिनों पहले एक प्रवक्ता की तरफ से गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर आलोचना सामने आई थी। जिसके बाद ही ये फैसला लिया गया था। आरएलडी के नेता त्रिलोक त्यागी की तरफ से ये चिट्ठी लिखी गई है। जिसमें उनका कहना है कि, राष्ट्रीय लोकदल के सभी राष्ट्रीय प्रवक्ताओं और उत्तर प्रदेश के भी सभी प्रवक्ताओं को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है। 

यह भी पढ़े –‘सपा सरकार में रचे चक्रव्यूह का शिकार हैं आजम खान’, अंबेडकर पर दिए बयान को लेकर किया अमित शाह का बचाव

क्या कहा था आरएलडी के प्रवक्ता ने?

कुछ दिनों पहले अमित शाह के दिए बयान पर आरएलडी के प्रवक्ता ने बयान देते हुए कहा था कि, गृह मंत्री का बयान सही नहीं है और उनको माफी मांगनी चाहिए। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को जो भी लोग भगवान मानते हैं, वह भगवान मानते रहें, तो ये बयान बिल्कुल ठीक नहीं है।