कई महीनों से बीच मार्केट रसल चौक पर तिरछा खड़ा है बिजली का पोल

Jabalpur News: पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी सिटी सर्किल के पश्चिम संभाग के अंतर्गत रसल चौक पर बीच मार्केट में बिजली का पोल पिछले दो माह से तिरछा हो गया है। इसके चलते सर्विस लाइन झूल रही है। इसके बाद भी बिजली कंपनी द्वारा पोल को बदला नहीं गया है, जिससे पोल के आसपास कभी भी दुर्घटना हो सकती है। बताया जा रहा है कि पोल को बदलने के लिए क्षेत्रीय व्यापारियों ने इसकी शिकायत भी बिजली कंपनी में की है इसके बावजूद अभी तक पोल को बदला नहीं गया है।

रसल चौक के मार्केट में लगा एक बिजली का पोल करीब दो माह पूर्व किसी वाहन द्वारा टक्कर मारने से तिरछा हो गया था। इसके बाद पोल नंबर ई 15 ए में लगी सर्विस लाइन झूलने लगी है, जिसके कारण कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है। इसको सुधारने के लिए क्षेत्रीय लोगों द्वारा बिजली कंपनी के कॉल सेंटर में शिकायतें भी की गई हैं, लेकिन पोल को अभी तक बदला नहीं गया है। पोल में केवल स्टे तार लगा दिया गया है। लोगों द्वारा पोल को बदलने की माँग की गई है।

शहर में कई जगह ऐसी है स्थिति

शहर के कई क्षेत्रों में इसी तरह की स्थिति बनी हुई है। कहीं खंभा हवा में झूल रहा है तो कहीं पूरी तरह से तिरछा हो गया है। इसके कारण केबल और तार नीचे तक झूल रहे हैं फिर भी अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। अगर किसी दिन कोई घटना होती है तो इसके लिए कौन जिम्मेदार होगा।