
Satna News: रेलवे लैंड डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा राजेन्द्र नगर कलेक्ट्रेट मुख्य मार्ग पर 11 एकड़ रेलवे की भूमि में 315 आवास और 692 दुकानें बनाई जाएंगी। इसके लिए डीजेवी इंफ्रा ने भूमि का समतलीकरण शुरू कर दिया है।
जल्द ही भूमि पूजन के बाद आवासीय कॉलोनी और कमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। अथॉरिटी द्वारा 99 साल की लीज में 4.2 हेक्टेयर में आवासी कॉलोनी और कमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाने के लिए 65.2 करोड़ का रिजर्व प्राइज रखकर टेंडर निकाला गया था, जिसमें से 135 करोड़ का टेंडर डीजेवी इंफ्रा कम्पनी को मिला था।
इसमें लगभग 20 करोड़ जीएसटी लगेगी, कुल मिलाकर ठेकेदार को 165 करोड़ रुपए 4 साल में रेलवे को देना होगा। इनका डीजेबी कम्पनी द्वारा 3 साल में प्रोजेक्ट पूरा करने की समय सीमा रखी है।
ऐसे विकसित की जाएंगी सुविधाएं
रेलवे स्टेशन से लगा हुआ सर्वसुविधा युक्त एवं अत्याधुनिक पहला माल कमर्शियल एवं रेसीडेंसी श्ल कॉम्प्लेक्स होगा। जिसमें से कमर्शियल कॉम्प्लेक्स में 692 दुकानें एवं शोरूम बनाया जाएगा। जिसमें से ग्राउंड फ्लोर में 228,फर्स्ट फ्लोर में 220, और सेकंड फ्लोर 244 दुकानें बनेगी।
4 ब्लॉक में 1000 वाहनों की ओपन एवं कवर्ड पार्किंग 2 बीएचके 165, 3 बीएचके के 110 , 4 बीएचके के 40 आत्याधुनिक अपार्टमेंट, 3 स्टार होटल, 2 मल्टीप्लेक्स, फूड प्लाजा , गेम जोन, इकोनॉमिकल बाजार, एवं क्वींस मार्केट, एस्केलेटर एवं लिफ्ट, सर्वसुविधा युक्त आधुनिक पाब्लिक कन्वीनियंस, क्लब हाउस, पार्क, जिम एंव स्वीमिंग पुल एवं रूफटॉप रेस्टोरेंट शामिल हैं।