आज दो पालियों में आयोजित हो रही यूपीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 2024

डिजिटल डेस्क, प्रयागराज। उत्‍तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित कराई जा रही पीसीएस 2024 प्रारंभिक परीक्षा आज रविवार को दो पालियों में हो रही है। लोक सेवा आयोग के इतिहास में पहली बार प्रदेश के सभी जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा कुल 1331 एग्जाम सेंटर पर हो रही है। सबसे अधिक परीक्षा केंद्र प्रयागराज में बनाए गए है। यहां 51 एग्‍जाम सेंटर हैं। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक, जबकि दूसरी पाली की परीक्षा 2:30 बजे से 4:30 बजे तक होनी है। पहली पाली में जनरल स्टड़ी जीके का पेपर होगा जबकि दूसरी पाली में सीसैट का पेपर होगा। आज सबसे बड़ी परीक्षा में सेंध मारने वालों पर कड़ी निगरानी की जा रही है। सभी परीक्षा केंद्रों पर 51 सेक्‍टर मजिस्‍ट्रेट और स्‍टेटिक मजिस्‍ट्रेट तैनात किए गए हैं। परीक्षा समय से पहले ही छात्र अपने अपने एग्जाम सेंटर पर पहुंचने लगे। ठिठुरन भरी पड़ी ठंड में छात्रों को कई देर तक लाइन में खड़ा होना पड़ा।

वाराणसी के एक केंद्र पर UPPSC PCS प्रारंभिक परीक्षा 2024 के लिए अभ्यर्थी पहुंचने लगे हैं। परीक्षा आज दो पालियों में होगी।

आपको बता दें लोक सेवा आयोग की आरओ-एआरओ प्री परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद आयोग के सामने परीक्षा कराने एक चुनौती बन गया था। इस एग्जाम की चार बार डेट बदली गई थी। पीसीएस के 220 पदों पर भर्ती के लिए 576154 अभ्‍यर्थियों ने आवेदन किया है। परीक्षा केंद्रों पर अभ्‍यर्थियों को निर्धारित समय से 45 मिनट पहले प्रवेश बंद कर दिया जाएगा।

परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। पेपर लीक होने से बचने के लिए इस बार पेपर डिजिटल बॉक्‍स में लॉक होंगे। यूपी एसटीएफ अलर्ट है। आपको बता दें परीक्षा की चौथी बार डेट बदली गई। यूपी पीसीएस प्री 2024 की परीक्षा कई बार स्‍थगित हो चुकी है। यूपी की योगी सरकार के सामने नकलविहीन परीक्षा कराने की चुनौती बनी हुई थी। हालांकि इससे पहले उत्तरप्रदेश सरकार यूपी पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा निष्‍पक्ष और नकल विहीन कराने में सफल रही।

 कई बार स्‍थगित हो चुकी परीक्षा

यूपी पीसीएस प्री 2024 की परीक्षा कई बार स्‍थगित हो चुकी है। सबसे पहले 17 मार्च को प्री परीक्षा होनी थी, लेकिन आरओ-एआरओ प्री का पेपर लीक होने के कारण परीक्षा को टालने पड़ाथा।   इसके बाद जून और अक्‍टूबर में परीक्षा की तारीख घोषित की गई, लेकिन फ‍िर परीक्षा की डेट को स्‍थगित करना पड़ा था।