OnePlus 13R में स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 चिपसेट मिलने की पुष्टि हुई, बैटरी कैमरा फीचर्स भी सामने आए

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की प्रीमियम स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस (OnePlus) ने बीते दिनों वनप्लस 13 (OnePlus 13) को अलगे साल भारत सहित चीन के बाहर ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने की घोषणा की थी। वहीं अब खबर है कि, कंपनी वनप्लस 13 आर (OnePlus 13R) को भी वैश्विक बाजारों में 7 जनवरी को पेश करेगी और भारत में यह Amazon के माध्यम से उपलब्ध होगा।

कंपनी ने टीजर के माध्यम से OnePlus 13R को लेकर जानकारी देना शुरू कर दिया है। कंपनी ने हाल ही में इस आगामी फोन में मिलने वाले चिपसेट का खुलासा किया है। आइए जानते हैं इस फोन से जुड़ी अपडेट…

वनप्लस 13आर 

वनप्लस 13आर 7 जनवरी को वनप्लस 13 के साथ भारत सहित वैश्विक बाजारों में लॉन्च होगा। लॉन्च इवेंट रात 9 बजे IST से शुरू होगा। माना जा रहा है कि वनप्लस 13आर वनप्लस ऐस 5 के रीब्रांड के रूप में लॉन्च होगा, जिसे 26 दिसंबर को चीनी बाजार में आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जाना है।

वनप्लस 13आर देश में एस्ट्रल ट्रेल और नेबुला नोयर शेड में उपलब्ध होने की पुष्टि की गई है। इसमें 6,000mAh की बैटरी शामिल होगी, जो वनप्लस 12आर की 5,000mAh की बैटरी से बेहतर है। कंपनी के ग्रीन लाइन वरी-फ्री सॉल्यूशन प्रोग्राम के साथ ग्रीन लाइन मुद्दों के खिलाफ आजीवन वारंटी देने के लिए इसका विज्ञापन किया गया है।

पिछले लीक के अनुसार, वनप्लस 13आर 12GB रैम के साथ आएगा। यह एंड्रॉयड 15-आधारित ऑक्सीजनओएस 15.0 पर चल सकता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच (1,264×2,780 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसमें 50-मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट, 16-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर और सुरक्षा के लिए इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर होने की उम्मीद है। हैंडसेट 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दे सकता है।