
Beed News : केज तहसील के मस्साजोग में एनसीपी के अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता शनिवार को दिवंगत सरपंच संतोष देशमुख के परिवार से मिलने आएंगे। इसी के तहत पुलिस ने कड़ी सुरक्षा तैनात की है। अतिरिक्त अधीक्षक सचिन पांडकर ने मौके का जायजा लिया। सरपंच देशमुख हत्याकांड इस समय पूरे राज्य में सुर्खियों में है। सदन में भी इसका गहरा असर देखा गया है। सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। कई राजनीतिक नेता भी देशमुख परिवार से मिलने आ रहे हैं। अब तक पीड़ित परिवार राजनीतिक नेता, सामाजिक संगठन और विपक्षी दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर चुके हैं। इसी क्रम में एनसीपी अध्यक्ष वरिष्ठ नेता शरद पवार भी शनिवार को आ रहे हैं। सुबह 10 बजे वे हेलीकॉप्टर से मस्साजोग उतरकर देशमुख परिवार से मुलाकात करेंगे और उनसे बातचीत करेंगे, जिसके बाद वह हेलीकॉप्टर से परभणी के लिए उड़ान भरेंगे।
तो ट्रैफिक भी होगा डायवर्ट
एनसीपी के नेता शरद पवार के साथ संभावना है कि कुछ अन्य सांसद, विधायक भी होंगे। इसलिए भीड़ हो सकती है। जिले में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की भीड़ बढ़ने पर मंजरसुंबा-केज रोड पर ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया जाएगा। जिला यातायात शाखा और केज पुलिस द्वारा भी इसकी योजना बनाई जा रही है। इस बीच, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सचिन पांडकर ने कहा, हम इस यात्रा के अनुरूप सभी योजनाएं बना रहे हैं। प्रावधान भी किया जाएगा। पुलिस ने इस बात का भी ख्याल रखा है कि कानून-व्यवस्था की कोई समस्या न हो। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सचिन पांडकर ने मस्साजोग जाकर निरीक्षण किया। इस मौके पर केज पुलिस इंस्पेक्टर वैभव पाटिल मौजूद रहे।
पुलिस संख्या बल
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक 1
पुलिस उपाधीक्षक 2
पुलिस इंस्पेक्टर 4
पुरुष कर्मचारी. 125
महिला कर्मचारी 25
आरसीपी प्लाटून 03
एसआरपीएफ प्लाटून 02