नहर में बह गया बालक, तलाश जारी

Seoni। सिवनी कान्हीवाड़ा थाना अंतर्गत संजय सरोवर परियोजना की भीमगढ़ बांध की नहर में मित्रों के साथ नहाने गया 10 साल का बालक नहर में बहकर डूब गया।

  घटना के बाद उक्त बालक आरव अवधिया पिता प्रशांत अवधिया की तलाश की जा रही है।

घटना के बाद मौक़े पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम पहुंच गई थीं और बालक की खोजबीन की जा रही थी. हालांकि अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू में परेशानी हो रही थी और खबर लिखे जाने तक तलाश जारी थी।