
Satna News: बहू को खुदकुशी के लिए प्रताड़ित करने के आरोप में नादन-देहात पुलिस ने ससुर को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। टीआई केएन बंजारे ने बताया कि 14 जून 2024 को मोनी उर्फ मोहिनी सिंगरौल निवासी मड़ई, ने घर में ही आत्महत्या कर ली थी।
जिस पर मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ की गई और मायके पक्ष समेत ससुराल वालों के भी बयान दर्ज किए गए, जिसमें ससुर रामसिया पुत्र रघुनाथ सिंगरौल 48 वर्ष, की तरफ से प्रताड़ित करने की बात सामने आई, जिस पर आईपीसी की धारा 306 का अपराध पंजीबद्ध किया गया, लेकिन वह गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार हो गया।
अंतत: कई महीनों की तलाश के बाद मुखबिर से मिली सूचना पर बुधवार सुबह आरोपी रामसिया सिंगरौल को गिरफ्तार करते हुए कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। गौरतलब है कि मोहिनी की आत्महत्या से कुछ महीने पहले उसके पति ने भी खुदकुशी कर ली थी।