
Jabalpur News। जिले की सभी रजिस्ट्रियों को ऑनलाइन करने की कवायद की जा रही है। इसका असर यह होगा कि एक ही जमीन की कई-कई बार रजिस्ट्री नहीं हो सकेगी और इसके जरिए जाे फर्जीवाड़ा होता है वह भी रुकेगा। लोगों की खून-पसीने की गाढ़ी कमाई को हड़पने वाले किसी न किसी तरह भ्रष्टाचार करके लोगांे को ठगी का िशकार बनाते हैं लेकिन जब सभी दस्तावेज ऑनलाइन हो जाएँगे ताे वे ऐसा नहीं कर पाएँगे। जैसे ही रजिस्ट्री कराई जाएगी तत्काल ही उस जमीन की पिछली सारी रजिस्ट्री और अन्य दस्तावेज सामने आ जाएँगे जिससे एक ही जमीन को दोबारा नहीं बेचा जा सकेगा। इसके लिए करीब ढाई लाख रजिस्ट्रियों की स्कैनिंग कराई जा रही है जिसमें से अभी तक लगभग 96 हजार की स्कैनिंग हो चुकी है।
डिजिटल इंडिया लैंड रिकाॅर्ड मॉर्डनाइजेशन प्रोग्राम के तहत एक एजेंसी को तय िकया गया है जिसके कर्मचारी जिला पंजीयक कार्यालय में रोजाना रजिस्ट्रियों की स्कैनिंग करते हैं। पुराने से पुराने दस्तावेजों की बेहतर तरीके से स्कैनिंग कराई जा रही है ताकि वे सही तरीके से पढ़ने में आएँ अौर लोग उनका दूसरे कार्यों में उपयोग भी कर सकें। जून 2023 से स्कैनिंग का कार्य चल रहा है और 19 दिसम्बर तक की टाइम लिमिट में करीब 96 हजार 722 रजिस्ट्रियों की स्कैनिंग हो चुकी है। कुल करीब ढाई लाख रजिस्ट्री को ऑनलाइन करना है।
2015 के बाद के सभी दस्तावेज ऑनलाइन
जब सभी रजिस्ट्रियों की स्कैनिंग हो जाएगी और उन्हें विधिवत ऑनलाइन कर िदया जाएगा, तब प्रॉपर्टी खरीदने के दौरान जैसे ही पंजीयन कराया जाएगा उसके पूर्व हुई रजिस्ट्रियाँ और अन्य दस्तावेज अपने आप लिंक हो जाएँगे और यह पता चल जाएगा कि उक्त प्रॉपर्टी को कितनी बार खरीदा और बेचा गया है और वह िकसके नाम पर है। 2015 के बाद के सभी दस्तावेज ऑनलाइन हैं, वर्तमान में 1995 तक के दस्तावेजों की स्कैनिंग कराई जा रही है।
जमीनों के बाकी दस्तावेज भी जुड़ेंगे
डिजिटल इंडिया लैंड रिकाॅर्ड मॉर्डनाइजेशन प्रोग्राम के तहत भविष्य की योजनाओं को ध्यान में रखते हुए किए जा रहे इस कार्य में 100 सालों के रिकाॅर्ड को ऑनलाइन करने की योजना तैयार की गई और उसी के हिसाब से कार्य कराया जा रहा है। जैसे-जैसे कार्य आगे बढ़ेगा पिछले दस्तावेजों को इसमें जोड़ना शुरू किया जाएगा। जैसे अभी 1995 तक के दस्तावेज लिए गए हैं फिर इसे 1975 िकया जा सकेगा। आगे जमीनों और अन्य प्रॉपर्टी के बाकी दस्तावेज भी लिंक हो जाएँगे जैसे खसरा, खतौनी आदि।