9 सीटों पर सुलझते-सुलझते फिर अटका कांग्रेस-सपा में पेंच, अब फूलपुर सीट पर दावेदारी को लेकर वन ऑन वन हुई दोनों पार्टियां

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तरप्रदेश की 9 सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होने है। इसे लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज है। इस बीच समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग पर तस्वीर साफ होती नजर नहीं आ रही । दरअसल, कहा जा रहा है कि यूपी की 9 सीटों पर सपा और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग का गणित लगभग तय हो गया है। लेकिन, अब प्रयागराज की फूलपुर सीट पर सपा और कांग्रेस में प्रत्याशी को लेकर खींचतान शुरू हो गई है। एक तरफ जहां इस सीट पर सपा से मोहम्मद मुजतबा सिद्दीकी ने बुधवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। तो वहीं, दूसरी तरफ इसी सीट से गुरुवार को कांग्रेस भी अपना नामांकन भरने जा रही है।

फूलपुर विधानसभा सीट के लिए गुरुवार को कांग्रेस से गंगापार के जिलाध्यक्ष सुरेश यादव अपना नामांकन दाखिल करने जा रहे हैं। इससे पहले यादव ने बुधवार को कलेक्ट्रेट में कांग्रेस प्रत्यासी के रूप में नामांकन पत्र लिया था।