
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को हाई लेवल मीटिंग की। इस दौरान उनके साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान मौजूद रहे। थलसेना अध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी और वायु सेना के प्रमुख अमर प्रीत सिंह मौजूद रहे। इसके अलावा बैठक में केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन, सीमा सुरक्षा बल, असम राइफल्स और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के महानिदेशक, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल और एसएसबीके वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री आवास पर हुई इस बैठक में पहलगाम हमले के बाद की सुरक्षा स्थिति, आतंकियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशनों और भविष्य की रणनीति पर चर्चा हुई। सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री ने पहलगाम हमले के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पीएम मोदी ने अमरनाथ यात्रा व अन्य नागरिक गतिविधियों की सुरक्षा में कोई चूक न हो, इस बात पर भी चर्चा हुई।
पाकिस्तान को मिलेगा जवाब?
गौरतलब है कि, 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादियों ने अंधाधुन फायरिंग की। जिसके चलते 26 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा कई लोग घायल भी हो गए। बीते कुछ सालों में भारत में यह सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ है। हमले के बाद घाटी में सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर है। आतंकियों की तलाश जारी है। सुरक्षाबल कॉम्बिंग कर रहे हैं। इस आतंकवादी हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ नजर आ रहा है। हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान पर कई तरह की पाबंदियां लगा दिया है।