
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसके नतीजे 8 फरवरी को आएंगे। इस बीच आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने बड़ी भविष्यवाणी की। उन्होंने कहा कि आप इस बार के चुनाव में 65 से ज्यादा सीटें लेकर आएंगी।
आप नेता का बड़ा दावा
दिल्ली सरकार के मंत्री और ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र से AAP उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने कहा, “लोग बहुत हमें प्यार कर रहे हैं, लोगों को पूरा विश्वास है कि 65 सीटों से ज्यादा बहुमत लाकर AAP एक मजबूत सरकार बनाने वाली है.”
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के यमुना नदी से पानी पीने पर उन्होंने कहा, “वजीराबाद में जो 7पीपीएम का पानी आ रहा है वो यहां से 20 लीटर लेकर जाएं और उस पानी को 2-3 दिन तक लगातार पीएं, अगर वो पानी पी लेंगे तो हम राजनीति छोड़ देंगे।”
राज्य में सियासत गर्म
दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव होंगे। जिसके नतीजे 8 फरवरी को आएंगे। राज्य में बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच सीधी टक्कर है। मामला त्रिकोणीय भी है, ऐसे में तीनों पार्टी लगातार अपनी चुनावी तैयारी में जुटी है। राज्य में बीते दस साल से आम आदमी पार्टी की सरकार है। ऐसे में आप के खिलाफ तैयार हुए एंटी इनकंबेंसी का फायदा बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही उठाना चाहती है। हालांकि, इस चुनावी रणनीति में जनता के किस साथ रहती है, यह 8 फरवरी को साफ हो जाएगा।