
Chhindwara News: गुरुवार को राजस्व विभाग की टीम ने सिमरियाकलां में कार्रवाई करते हुए किसान के खेत से 50 साल पुराना कब्जा हटवाया। सालों से किसान के खानदानी खेत पर अवैध कब्जाधारी कब्जा किए हुए था।
गुरुवार को दल बल के साथ पहुंची राजस्व विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए किसान तात्या पिता दौलत माली को अपना खेत वापस करवाया।
जानकारी के मुताबिक किसान के खेत पर पुसिया पिता रामाजी माली और सुधाकर जानराव माली ने कब्जा किया था। कब्जा लेने पर मारपीट की जाती थी। जिस पर किसान ने राजस्व विभाग में शिकायत दर्ज कराई।
लंबी चली सुनवाई के बाद गुरुवार को राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर पीडि़त किसान की जमीन से कब्जाधारियों का कब्जा हटवाया।