5 दिसंबर को होगा शपथ ग्रहण समारोह, PM भी होंगे शामिल, महाराष्ट्र बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा ऐलान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे के बाद शनिवार को महायुति गठबंधन ने शपथ ग्रहण समारोह की तारीख का ऐलान कर दिया। महाराष्ट्र बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने सोशल मीडिया एक्स के जरिए कहा कि महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह पांच दिसंबर को शाम पांच बजे मुंबई के आजाद मैदान में होगा। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे।

बता दें कि, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे आए एक सप्ताह का समय बीत चुका है। लेकिन अभी तक सीएम फेस को लेकर संशय साफ नहीं हुआ है। इस बीच अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने शपथ ग्रहण समारोह की तारीख की घोषणा कर दी है। 

विभागों का बंटवारा जारी

गौरतलब है कि, विभागों के बंटवारे को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर शिंदे, फडणवीस और अजित पवार की अहम बैठक हुई थी। सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक के दौरान शिंदे ने गृह मंत्रालय की मांग की है। माना जा रहा है कि इसके बाद बीजेपी और शिवसेना के बीच पेंच फंस गया। शिंदे अचानक से अपने गांव सतारा चले गए। जिसके चलते महायुति में उठापटक की खबरों को हवा मिलने लगी। शिंदे शुक्रवार सुबह मुंबई पहुंचे। लेकिन शाम को वह फिर पश्चिम महाराष्ट्र के सतारा जिले में अपने पैतृक गांव पहुंच गए।

बीजेपी की रणनीति

बता दें कि, 23 नवंबर को आए महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे में महायुति गठबंधन को 288 में से 230 सीटें मिली। जिसमें बीजेपी को 132, शिवसेना को 57 और एनसीपी को 41 सीटें मिलीं। वहीं, महाविकास अघाड़ी (एमवीए) को कुल 46 सीटें मिलीं। ऐसे में बीजेपी राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। जिसके बाद से ही बीजेपी सीएम पद को छोड़ने के मूड में नहीं दिखाई दे रही है। इसके साथ ही बीजेपी ज्यादा से ज्यादा मंत्रालय पाने पर भी दावा ठोक रही है। वहीं, एनसीपी कई मुद्दों पर बीजेपी के पक्ष में खड़ी दिखाई दे रही है।