
Satna News: मैहर पुलिस ने 48 घंटों के अंदर बाइक चोरी की वारदात का खुलासा कर रीवा के 3 आरोपियों को पकड़ लिया, जिनको कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि 2 फरवरी की रात लखनपुर निवासी अतुल जायसवाल की बाइक क्रमांक एमपी 19 एमजेड 9524 को घर के बाहर से अज्ञात बदमाशों ने चोरी कर लिया, जिसकी शिकायत पर कायमी कर जांच प्रारंभ की गई।
इस दौरान सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए तो मुखबिरों से सुराग जुटाते हुए 3 संदिग्द्धों को चिन्हित किया गया, जिनको सोमवार की देर रात मैहर कस्बे में दूसरी वारदात से पहले पकड़ लिया गया।
आरोपियों की पहचान जयन्त पुत्र भारत चिकवा 19 वर्ष, सुमित पुत्र बल्लू चिकवा 20 वर्ष और राजकुमार उर्फ भोलू पुत्र सुरेश गुप्ता 21 वर्ष निवासी रीवा के रूप में की गई। आरोपियों के कब्जे से चुराई गई बाइक भी जब्त की गई है। मंगलवार सुबह तीनों को कोर्ट में पेश कर उपजेल मैहर भेज दिया गया।